झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: खाई में गिरी स्कॉर्पियो, दो लोग हुए घायल - सरसावा गांव

पलामू जिले के छत्तरपुर में रविवार करीब शाम 4 बजे एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क किनारे खाई में पलट गई. इस दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज जिला अस्पताल मेदिनीनगर में चल रहा है.

palamu
खाई में गिरी स्कोर्पियो

By

Published : May 16, 2021, 6:56 PM IST

पलामू: जिले के छत्तरपुर के टेनपा गांव के पास रविवार शाम करीब 4 बजे सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. जिसमें एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क किनारे खाई में पलट गई. दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र छत्तरपुर में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया. चिकित्सक के अनुसार दोनों घायल युवकों को माथे में गंभीर चोट लगी थी.

ये भी पढ़े-पलामू पुलिस ने कुख्यात शराब तस्कर विजय सिंह पटेल को बिहार पुलिस को सौंपा, जानिए क्यों

नियंत्रण खोने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार सरसावा गांव निवासी राहुल कुमार यादव, उदयगढ़-चोराड़ गांव निवासी रमेश कुमार यादव के साथ अपने घर से स्कॉर्पियो से छत्तरपुर की ओर आ रहे थे कि तभी टेनपा गांव के मोड़ के पास स्कार्पियो चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे अनियंत्रित स्कार्पियो सड़क किनारे खाई में पलट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details