झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू उत्पाद विभाग में घोटाला, सेल्स मैन ने फर्जी चालान से की हेराफेरी

पलामू उत्पाद विभाग में करीब 30 लाख रुपये का घोटाला सामने आया (Scam in Palamu Excise Department) है. पूरी जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद घोटाले की रकम और बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि इस पूरे घोटाले को सेल्समैन ने फर्जी चालान के माध्यम से अंजाम दिया है. दो महीने से पलामू उत्पाद विभाग में यह हेराफेरी की जा रही थी, जिसकी शुरुआत पथरा स्थित सरकारी शराब दुकान के पैसे की हेराफेरी से हुई थी.

Scam in Palamu Excise Department salesman makes fake invoices and grabbed money
पलामू उत्पाद विभाग में घोटाला

By

Published : Sep 21, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 8:56 PM IST

पलामूः पलामू उत्पाद विभाग में करीब 30 लाख रुपये के घोटाले का मामला सामने आया (Scam in Palamu Excise Department) है. पूरी जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद घोटाले की रकम और बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि सेल्समैन दो महीने से फर्जी चालान के माध्यम से घोटाले को अंजाम दे रहा है. पलामू के चैनपुर में पथरा स्थित सरकारी शराब दुकान से इस घोटाले की शुरुआत हुई थी. अभी उत्पाद विभाग की टीम चालान और बैंक खातों का मिलान कर रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में शराब पर सिंडिकेट का राज! व्यवसायी परेशान, सियायत भी जोरों पर


ऐसे हुआ विभाग को शकः बता दें कि पलामू उत्पाद विभाग का पैसा पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जमा होता है. जिले में करीब 93 शराब दुकान हैं. इनके लाइसेंस का पैसा चालान के माध्यम से विभाग के बैंक खातों में जमा होता है. चैनपुर प्रखंड के पथरा स्थित शराब की दुकान के चालान की जब जांच की गई तो विभाग के अधिकारियों को शक हुआ.

विभाग के अधिकारियों ने चालान की जांच कराई तो पता चला कि बैंक खातों में रुपये जमा ही नहीं किए गए. बैंकों खातों से मिलान में इन चालान के रुपयों का जिक्र ही नहीं था. विभाग के अधिकारियों के अनुसार पिछले दो महीने से सेल्समैन इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा था. जानकारी के अनुसार बैंक ने बुधवार रात दोनों बैंक खातों का ब्योरा विभाग को उपलब्ध कराने को आश्वासन दिया है. बैंक खाते से मिलान के बाद घोटाले की रकम का पता चल पाएगा, शुरुआती जांच में 30 लाख रुपये का घोटाला पकड़ा गया है.

पलामू उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. सेल्समैन ने विभाग की रकम को बैंक में जमा नहीं किया और बल्कि फर्जी चालान तैयार कर विभाग को राशि जमा होने की सूचना दे दी. पलामू उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा ने बताया कि लगभग 30 लाख रुपये की गड़बड़ी हुई है, मामले में जांच जारी है. पूरे मामले में आरोपी सेल्समैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Sep 21, 2022, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details