झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, लाभुकों को कई योजनाओं की सौगात

पलामू में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Sarkar apke dwar program in Palamu) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक कमलेश कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में विधायक ने गरीबों के बीच धोती, साड़ी और कंबल का वितरण किया. साथ ही लाभुकों को योजनाओं का स्वीकृति पत्र दिया गया.

Sarkar apke dwar program in Palamu
Sarkar apke dwar program in Palamu

By

Published : Oct 18, 2022, 6:54 PM IST

पलामू: जिला के हैदरनगर पूर्वी पंचायत के प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया (Sarkar apke dwar program in Palamu). कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक कमलेश कुमार सिंह ने दीप जलाकर किया, जिसमें उन्होंने सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं से लोगों को जोड़ने की जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान विधायक ने अंबेडकर आवास योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, वृद्धापेंशन व अन्य योजनाओं के लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया.

इसे भी पढ़ें:कोडरमा में सरकार आपके द्वार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी दो सौ करोड़ की योजनाओं की सौगात

लोगों से लिए गए आवेदन:विधायक के साथ मुखिया संतोष कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू संध्या रानी, बीडीओ धीरज कुमार ठाकुर, सीओ राजीव नीरज और अन्य कई विभागों के अधिकारियों ने जमीन में बैठकर लोगों की समस्या सुनी और उनसे आवेदन लिया. कार्यक्रम का आयोजन मुखिया संतोष कुमार सिंह ने किया. विधायक ने मैदान में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया.

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के काउंटर पर जमी रही भीड़: इस कार्यक्रम में शुरू से अंत तक सर्वाधिक भीड़ कक्षा 8 से 12 तक की छात्राओं की सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के काउंटर पर देखी गई. इस योजना के संबध में बीडीओ ने विधायक को आठ हजार बच्चियों के पंजीकरण करने का लक्ष्य बताया है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन औसतन 200 बच्चियों का पंजीकरण किया जा रहा है. विधायक ने बीडीओ को हर गांव तक जाकर बच्चियों को इस योजना से जोड़ने और शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है. इस दौरान मुखिया की ओर से चिन्हित कई गरीब असहाय लाभुकों के बीच विधायक कमलेश कुमार सिंह ने धोती, साड़ी, कंबल का वितरण किया. कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य सैलू जायसवाल, 20 सूत्री अध्यक्ष बिमलेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, मन्नान खान, विधायक प्रतिनिधि सज्जू खान, जेएमएम के केंद्रीय सदस्य बशिष्ठ कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह समेत अन्य शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details