पलामू: राजद महासचिव और पूर्व विधायक संजय सिंह यादव ने कहा है कि उनके बीजेपी में शामिल होने की बात अफवाह है. उनका कहना है कि न बीजेपी के कोई नेता से संपर्क हुआ है और न ही वे किसी से संपर्क किए हैं. उन्होंने कहा कि विरोधी बीजेपी में शामिल होने की अफवाह फैला रहे हैं.
बता दें कि संजय सिंह यादव झारखंड के हुसैनाबाद विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे चूके हैं. इस बार वे मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे हैं. झारखंड राजद में संजय सिंह यादव बड़े चेहरे हैं.
ये भी देखें- डिजिटल डकैत है राज्य सरकार, विकास के नाम पर सिर्फ कर रही गुंडागर्दी: हेमंत सोरेन
संजय सिंह यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव उनके नेता थे, हैं और रहेंगे. झारखंड में राजद कौन-कौन सी सीट से चुनाव लड़ेगा, इसकी सूची लालू प्रसाद यादव को सौंप दी गई है. उन्होंने कहा कि कई नेता राजद में शामिल होना चाहते हैं. लालू प्रसाद यादव की सहमति मिलने के बाद सभी को शामिल कराया जाएगा. उन्होंने उम्मीद भी जाहिर की है कि राजद, कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का विधानसभा चुनाव में गठबंधन होगा.