झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दोस्त की बहन के साथ था अवैध संबंध, भाई को पता चला तो पहले पिलाई शराब, फिर उतारा मौत के घाट - arrest

पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के सुठा में हुए संदीप हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि संदीप की हत्या उसी के दोस्तों ने ही की थी.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 20, 2019, 5:37 PM IST

पलामू: पाटन थाना क्षेत्र के सुठा में हुए 11 जून को संदीप हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में संदीप के ही चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है. चारों संदीप के गांव के ही रहने वाले हैं.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

चार चढ़े पुलिस के हत्थे
दोस्तो ने संदीप की हत्या कर उसके घर से कुछ दूरी पर मौजूद कुएं में उसका शव डाल दिया था. पुलिस ने हत्या के आरोप में जरासंघ, हीरालाल वर्मा, चंदन कुमार, सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है. डीएसपी मुख्यालय भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि संदीप के गिरफ्तार चार दोस्तों में से दो के बहनों के साथ संबंध था. इसी कारण सभी दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-अपहृत अंकित लौटा घर, अपराधियों की खोज में पुलिस

हत्या कर शव कुएं में डाला
डीएसपी ने बताया कि चारों ने संदीप को कॉल कर बुलाया था, शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को एक गड्ढे में छिपाकर रखा था. दूसरे दिन शव को चारों ने मिलकर कुएं में डाल दिया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details