पलामू: जिले में बालू तस्करों के खिलाफ बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है. उत्तर प्रदेश के 50 से भी अधिक ट्रक और हाइवा को जब्त किया गया है. अब इस कार्रवाई का खमियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. तस्करों को आशंका है की ग्रामीणों ने ही पुलिस को सूचना दी है. तस्करों ने ग्रामीणों के खेल के मैदान को जोत डाला है और रास्ते पर नहीं चलने की धमकी दी है. मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने बड़े प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई जिसके बाद बांसडीह पिकेट की पुलिस ने मौके पर कैम्प किया.
ये भी पढ़ें-युवक के फेर में यूपी पुलिस के पीछे लगी गिरिडीह पुलिस, ऐसे खुली बात
खौफ में ग्रामीण
बालू तस्करों के खिलाफ चैनपुर थाना क्षेत्र के बोकेया में बड़ी कार्रवाई हुई जिसके बाद से ग्रामीण काफी दहशत में हैं. ग्रामीणों ने ईटीवी भारत को बताया कि बालू तस्करों ने खेल के मैदान और अन्य गैरमजरूआ जमीन को जोत डाला है. बालू तस्कर अब धमकी दे रहे हैं कि उनका हुक्का पानी भी बंद कर दिया जाएगा. ग्रामीण ब्रह्मदेव चौधरी ने बताया कि धमकी के बाद सभी खौफ में हैं. खेल मैदान को भी जोत डाला गया है. उन्होंने बताया कि धमकी के बाद उनकी बैठक हुई है, मामले में ग्रामीण आवेदन तैयार कर वरीय अधिकारियों को देगें.
महिलाओं को भी मिली धमकी
गांव की महिलाओं ने बताया कि उन्हें भी धमकी मिली है. सुबह -शाम वे लोग अपनी दैनिक जरूरतों के लिए बाहर निकलती हैं लेकिन इस पर भी रोक लगा दी गई है. मामले में चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. ग्रामीणों के आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.