पलामू: बालू माफियाओं के दुस्साहस भरे कदम की खबरें अक्सर निकलकर सामने आती है. इसी कड़ी में पलामू में बालू माफियाओं (Sand mafia in Palamu) ने सरकारी कर्मियों के चंगुल से एक ट्रैक्टर को छुड़ा लिया और लेकर भाग गए. पूरे मामले में बालू माफिया ड्राइवर समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. इसी मामले में ट्रैक्टर ड्राइवर ने सरकारी अनुबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ एससी एसटी थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें:अब तो हद हो गई! मजिस्ट्रेट साहब गये थे रेड डालने और लुटवा आए अंगूठी और चेन, FIR की खूब हो रही है चर्चा
पूरा मामला पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र का है. दरअसल, पड़वा अंचल के अधिकारियों ने देखा था कि थाना क्षेत्र के कजरी में नदी के तट से बालू का उठाव कर एक ट्रैक्टर जा रहा है और संबंधित बालू घाट से उठाओ पर रोक है, तो पड़वा अंचल के अधिकारी और कर्मियों ने ट्रैक्टर को पीछा कर रोका और मामले में कागजात की मांग की. पूरे मामले में अधिकारियों ने ट्रैक्टर को जब्त किया और थाना लेकर जाने लगे. इसी दौरान ट्रैक्टर मालिक ने सरकारी कर्मियों के साथ मारपीट की और ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए.
मामले में पड़वा के अंचल अमीन के लिखित आवेदन के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर ट्रैक्टर ड्राइवर ने पड़वा अंचल में तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है. ट्रैक्टर ड्राइवर ने कंप्यूटर ऑपरेटर पर मोबाइल छीनने और जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक ड्राइवर के आवेदन पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी. पुलिस ने आवेदन पर जांच शुरू कर दिया है. पलामू में अधिकतर बालू घाटों की नीलामी नहीं हुई है, जिस कारण बालू माफिया कई इलाकों में बालू उठाव कर तस्करी कर रहे हैं. इस कार्रवाई के दौरान बालू माफिया पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर हमले भी करते हैं.