झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sahibganj Police Raid In Palamu: साहिबगंज पुलिस ने पलामू बंदोबस्त कार्यालय में की छापेमारी, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी के नाम वारंट लेकर पहुंची थी पुलिस - झारखंड न्यूज

साहिबगंज पुलिस ने सोमवार को पलामू के बंदोबस्त कार्यालय में छापेमारी की. दरअसल, साहिबगंज पुलिस जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अनिल कुमार के खिलाफ वारंट लेकर पहुंची थी. हालांकि साहिबगंज पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. क्या है पूरा माजरा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-February-2023/jh-pal-03-ias-officer-pkg-7203481_20022023154900_2002f_1676888340_545.jpg
Sahibganj Police Raid In Settlement Office Palamu

By

Published : Feb 20, 2023, 5:15 PM IST

पलामू:आईएएस अधिकारी अनिल कुमार में खिलाफ वारंट लेकर साहिबगंज पुलिस पलामू पहुंची है. अनिल कुमार पलामू में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं. सोमवार को साहिबगंज पुलिस के सब-इंस्पेक्टर प्रीतम कुमार वारंट लेकर पलामू पहुंचे और बंदोबस्त कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान आईएएस अधिकारी अनिल कुमार अपने कार्यालय में नहीं मिले.

ये भी पढे़ं-Palamu Violence: पांकी हिंसा मामले में 13 गिरफ्तार, 2500 से अधिक पर एफआईआर, पुलिस ने कहा- उपद्रवियों को पाताल से भी ढूंढा जाएगा

कुछ माह पहले भी छापेमारी करने पहुंची थी साहिबगंज पुलिसः कुछ महीने पहले भी साहिबगंज पुलिस पलामू में अनिल कुमार की गिरफ्तारी के लिए वारंट लेकर पहुंची थी. यह वारंट साहिबगंज कोर्ट द्वारा जारी की गई है. जिस वक्त यह वारंट जारी की गई थी, उस वक्त अनिल कुमार धनबाद के एडीएम थे. यह वारंट 25 नवंबर 2022 को जारी किया गया था. जबकि मामले में साहिबगंज पुलिस की यह दूसरी छापेमारी थी. जानकारी के अनुसार मामले में अब साहिबगंज पुलिस इश्तेहार लेने वाली है. अनिल कुमार मूल रूप से बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं. कुछ महीने पहले ही अनिल कुमार को झारखंड प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन हुआ है.
गंभीर धाराओं में दर्ज हुई थी एफआईआरः दरसल 2012-13 में साहिबगंज में शिक्षक बहाली में गड़बड़ी हुई थी. इस गड़बड़ी की जांच की जिम्मेदारी साहिबगंज के तत्कालीन जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार को दी गई थी. जांच में क्या मिला इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं हुई थी, न ही इसके बारे में किसी को पता चल पाया था. 2014 में तत्कालीन साहिबगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास शिक्षक बहाली से जुड़ी शिकायत की गई थी. तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच शुरू की तो पाया कि पुरानी फाइलें गायब थीं.
मामले में कई पदाधिकारियों और कर्मचारियों हुई थी एफआईआरः शिक्षक बहाली मामले में साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना में कई कर्मचारियों और पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर संख्या 361/14 में 467, 468, 420 समेत कई धाराएं लगायी गई थीं. इस दौरान शिक्षक बहाली के दौरान गड़बड़ी के करने के आरोप में तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी आरोपी बनाया गया है. जानकारी के अनुसार अनिल कुमार लंबे समय से अपने कार्यालय नहीं जा रहे हैं, जबकि जमानत के लिए वे हाई कोर्ट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details