पलामू:कोरोना काल में इलाज में लापरवाही को लेकर कई खबरें सामने आईं लेकिन इन सब के बीच पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(MMCH) से एक अच्छी खबर सामने आई है. एमएमसीएच में स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया है. अप्रैल के दूसरे सप्ताह से अब तक एमएमसीएच कोरोना संक्रमित 7 महिलाओं का प्रसव हुआ है. इसमें एक भी बच्चा कोरोना संक्रमित नहीं हुआ. स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रसव के दौरान पूरी एहतियात बरती.
यह भी पढ़ें:कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, लोगों की मदद से कट रहे दिन
ज्यादातर महिलाओं को नहीं थी जानकारी
कोरोना से संक्रमित सभी गर्भवती महिलाएं पलामू के ग्रामीण इलाके की थीं. तीन महिला तरहसी, एक मनातू, एक लेस्लीगंज, एक सदर प्रखंड और एक पांकी की थी. ज्यादातर महिलाओं को यह पता भी नहीं था कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्हें कोरोना के लक्षण भी नहीं थे. जांच के बाद रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई. सात में से तीन महिलाओं का सिजेरियन प्रसव कराया गया. एमएमसीएच में कोविड-19 संक्रमित महिलाओं के प्रसव के लिए अलग वार्ड बनाया गया है. बच्चे को जन्म देने के बाद महिलाओं को अलग से आइसोलेशन में रखा जाता है. बच्चों का खास ख्याल रखा जाता है.