पलामू: आरपीएफ ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर भटक रही दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार परिजनों की डांट से नाराज होकर दोनों नाबालिग लड़कियां घर से भाग कर पलामू पहुंच गई. दोनों नाबालिग लड़कियां रांची के बहू बाजार के इलाके की रहने वाली हैं.
ये भी पढ़ें-पलामू में बुजुर्ग ने किशोर के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार, किशोर की हालत गंभीर
घर से भागकर डालटनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची दोनों नाबालिग लड़कियांः चाइल्ड लाइन की पूछताछ में दोनों नाबालिग लड़कियों ने बताया कि परिजनों ने किसी बात को लेकर डांट दिया था. इसके बाद दोनों घर से बाहर निकल गई थीं और ट्रेन पकड़ कर डालटनगंज रेलवे स्टेशन पहुंच गई. शाम होने के बाद दोनों ने स्टेशन पर एक यात्री से सहायता मांगी थी. यात्री ने दोनों के बारे में तत्काल जानकारी रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को दी. जानकारी मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लड़कियों से पूछताछ की. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. दोनों लड़कियां सातवीं क्लास में पढ़ाई करती हैं. पूछताछ में नाबालिग लड़कियों ने पूरे मामले की जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन को दी है.
दोनों नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू कर बालिका गृह भेजा गयाःजानकारी मिलने के बाद डीसीपीओ केडी पासवान और बालिका गृह के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए. दोनों नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू कर बालिका गृह में रखा गया है. सीडब्ल्यूसी की काउंसलिंग के बाद दोनों नाबालिगों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. दोनों के परिजनों को नोटिस भी जारी किया जा रहा है. डीसीपीओ केडी पासवान ने बताया कि मामले में परिजनों को सूचना दी गई है. दोनों नाबालिग लड़कियों को उनके परिजनों ने डांटा था, जिसके बाद दोनों भागकर ट्रेन से डालटनगंज आ गई थीं.