झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पर्सनल यूजर आईडी करता था रेलवे टिकट की बुकिंग, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार - Etv Bharat Jharkhand News

आरपीएफ जपला के इंस्पेक्टर ने जपला रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक साइबर कैफे में छापेमारी (RPF Raid in Cyber Cafe in palamu) की. इस दौरान टिकट बुकिंग में चार व्यक्तिगत यूजर आईडी का इस्तेमाल पाया गया. रेलवे पुलिस ने आरोपी कैफे संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Cafe Operator Arrested In Japla
Cafe Operator Arrested In Japla

By

Published : Nov 29, 2022, 12:18 PM IST

पलामू:आरपीएफ जपला पोस्ट के निरीक्षक राकेश रंजन ने गुप्त सूचना के आधार पर पूरी टीम के साथ जपला रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक साइबर कैफे में छापेमारी की (RPF Raid in Cyber Cafe in palamu). छापामारी के दौरान लगभग कैफे संचालक के लैपटॉप की जांच की गई. इस दौरान टिकट बुकिंग में आईआरसीटीसी एजेंट आईडी के अलावा व्यक्तिगत चार अन्य यूजर आईडी को टिकट काटने के लिए इस्तेमाल में पाया गया. उन्होंने बताया कि इस तरह से टिकट बुक करना गैर कानूनी है.

ये भी पढ़ें-सीनियर कमांडेंट ने किया आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण, कहा-यात्रियों की सुरक्षा हमारा लक्ष्य

पर्सनल यूजर आईडी से 184 टिकट बुक किए गए थेः आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि पूर्व और वर्तमान में आरोपी साइबर कैफे संचालक के द्वारा पर्सनल यूजर आईडी से 184 टिकट की बुकिंग की गई थी. जिनका मूल्य ₹ 98731.28 है. जब्ती सूची में सभी टिकटों के पीएनआर को अंकित किया गया है.

कैफे संचालक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेलः छापेमारी के दौरान गलत ढंग से रेलवे टिकट की बिक्री करने के पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद साइबर कैफे संचालक रंजीत कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरपीएफ निरीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि रंजीत कुमार गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 184/2022 दर्ज कर धारा 143 रेल अधिनियम दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

टिकट का व्यापार करना रेल अधिनियम के तहत अपराधःइस संबंध में आरपीएफ जपला पोस्ट के निरीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि पर्सनल यूजर आईडी से टिकट जारी की गई थी. टिकट का व्यापार करना रेल अधिनियम के तहत अपराध है. उन्होंने बताया कि आगे भी जानकारी प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी. अभियान में उप निरीक्षक निशांत कुमार, आरक्षी विजय कुमार सिंह, पवनेश कुमार सिंह आदि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details