पलामू: झारखंड के भाजपा विधायकों को यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. पलामू लोकसभा का बड़ा क्षेत्र उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले से सटा हुआ है. यूपी सोनभद्र जिले में चार विधानसभा के सीट है और वहां सातवें चरण में चुनाव होना है. सोनभद्र के दुद्धी, ओबरा, घोरावल, रॉबर्ट्सगंज विधानसभा में पलामू के भाजपा नेताओं की भूमिका काफी अहम मानी जा रही है. पलामू लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है, वहीं दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से सटे हुए नगरउंटारी सीट पर भी भाजपा के विधायक हैं. यूपी चुनाव में भाजपा नेताओं को मिले जिम्मेदारी को लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा विधायक आलोक चौरसिया से खास बातचीत की. आलोक चौरसिया ने यूपी चुनाव को लेकर ईटीवी भारत को कई मुद्दों पर जानकारी दी है.
UP Assembly Elections: झारखंड बीजेपी विधायकों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कई नेता यूपी में कर रहे हैं कैंप
झारखंड भाजपा नेताओं को यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई है. पलामू प्रमंडल से सटे क्षेत्र में बीजेपी के नेता पिछले कई दिनों से कैंप कर रहे हैं. भाजपा विधायक आलोक चौरसिया को भी सोनभद्र इलाके में बड़ी जिम्मेवारी मिली है.
ये भी पढ़ें-झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह कोरोना संक्रमित, धनबाद में तेजी से फैल रहा संक्रमण
सोनभद्र के इलाके में कैम्प कर रहे भाजपा नेता, विधायकों की होगा अहम भूमिका: सोनभद्र के इलाके में पलामू प्रमंडल के लोगों बड़ी संख्या में रिश्तेदारी है. भाजपा विधायक आलोक चौरसिया बताते हैं कि सोनभद्र इलाके में पलामू के भाजपा नेताओं की भूमिका (Jharkhand BJP Leader in UP Elections) महत्वपूर्ण है. कई भाजपा नेता पहले से ही इलाके में कैंप कर रहे हैं. पूरी ताकत के साथ भाजपा विधायक और नेता इस इलाके में लगे हुए हैं. भाजपा विधायकों का कुनबा सोनभद्र में भी कैंप करेगा और सभी सीटों को अपने पक्ष में जीतने के लिए ताकत लगाएगा.