पालमू:नेशनल हाइवे 98 के कंस्ट्रक्शन कंपनी शिवालया की साइट पर फायरिंग करने वाले कुख्यात रॉकी खान को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया. रॉकी खान रांची के कांके चौक का रहने वाला है. सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ा हुआ है. पलामू पुलिस की स्पेशल टीम रांची गई और रॉकी खान को गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि 28 जून को पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार में नेशनल हाइवे 98 की कंस्ट्रक्शन कंपनी शिवालया पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की थी.
ये भी पढ़ें:आखिर कौन हैं वे लोग जो नक्सल संगठन टीएसपीसी के बने हैं पोषक, पुलिस को मिले 70 से अधिक नाम
घटना में इनका आया था नाम:फायरिंग की घटना में ठेकेदार शिवजी दास को पैर में गोली लगी थी. शिवजी दास बिहार के मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. फायरिंग की घटना के बाद पलामू पुलिस अपराधियों गिरफ्तारी के लिए कई इलाके में छापेमारी कर रही थी. फायरिंग की घटना में कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा का नाम जुड़ा था. सुजीत सिन्हा फिलहाल खूंटी जेल में बंद है.
नेपाल से किया गया था कॉल:मिली जानकारी के अनुसार सुजीत सिन्हा गिरोह ने मई के पहले सप्ताह में शिवालया कंपनी के अधिकारियों को फोन और व्हाट्सएप कॉल करके रंगदारी की मांग की थी. धमकी भी दी थी. सुजीत सिन्हा गिरोह ने प्रोजेक्ट की लागत के हिसाबा से रंगदारी मांगी थी. जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई थी वह 13 डिजिट का था और नेपाल का बताया जा रहा था.
पलामू एसपी चंदन ने क्या कहा:पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने फायरिंग की घटना में शामिल रॉकी खान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. रॉकी खान ने पलामू पुलिस को घटना में शामिल कई अपराधियों के नाम बताए हैं. हरिहरगंज और पिपरा के इलाके में भी कई अपराधियों ने फायरिंग के लिए गिरोह की मदद की है. रॉकी ने मदद करने वाले सभी लोगों के नाम बताए हैं. पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.