झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवरात की लूट, अपराधियों की तलाश में पुलिस - जेवरात की लूट

पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के सदीक मंजिल चौक के पास एक स्वर्ण व्यवसायी से लाखों रुपये के जेवरात की लूट हुई. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया है.

Robbery from gold businessman in Palamu
स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवरात की लूट

By

Published : Jan 8, 2021, 9:34 PM IST

पलामू: प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के सदीक मंजिल चौक के पास एक स्वर्ण व्यवसायी से लाखों रुपये के जेवरात की लूट हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी संजीव कुमार, एएसपी के विजयशंकर, टाउन इंस्पेक्टर अरुण कुमार माहथा, टीओपी 2 के प्रभारी रामजीत सिंह मौके पर पंहुचे और मामले की जानकारी ली.


जानकारी के अनुसार संजय कुमार पंचमुहान स्थित दुकान को बंद करने के बाद सदीक चौक के पास अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें हाथ देकर रोका और हथियार सटाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. तीन बाइक पर अपराधी सवार थे, जबकि दो पैदल थे. संजय के अनुसार झोला में करीब 500 ग्राम सोना था, जो बाइक की डिक्की में रखा हुआ था. घटना की जानकारी मिलने के बाद छानबीन में जुट गई है. पुलिस अगल-बगल के घरों के सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों तक पंहुचने की कोशिश कर रही है.

पलामू में 2018 में 54 लाख की लूट

पलामू में लगभग तीन महीने पहले भी एक स्वर्ण व्यवसायी से लाखों रुपये के जेवरात की लूट हुई है. 2018 में आईसीआईसीआई के एटीएम में ले जरे 54 लाख रुपये की लूट हुई थी. उस लूट की घटना के बाद यह अब तक कि सबसे बड़ी छिनतई की घटना है.

इसे भी पढे़ं: पलामू: तेल खत्म होने के चलते चोरी होने से बचा ट्रैक्टर, एक आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने एसआईटी का किया गठन

एसपी संजीव कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद एसआईटी टीम का गठन किया है. एसआईटी में एएसपी के विजय शंकर, टाउन थाना प्रभारी, चैनपुर थाना प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details