झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PNB में डकैती का प्रयास, बैंककर्मी ने बजाया सायरन तो डकैतों ने की फायरिंग

पलामू के पंजाब नेशनल बैंक में डकैती का प्रयास किया गया है. डकैत जैसे ही बैंक के अंदर घुसे बैंककर्मी ने सायरन बजा दिया. जिसके बाद डकैतों ने हवा में तीन से चार राउंड फायरिंग भी की. हालांकि डकैत भागने में कामयाब रहे.

By

Published : Jun 19, 2019, 6:19 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 6:29 PM IST

बैंक में डकैती की कोशिश

पलामूः जिले के पांकी थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के बसडीहा शाखा में डकैती का असफल प्रयास किया गया है. डकैती की घटना को अंजाम देने में असफल होने पर डकैतों ने 3 से 4 राउंड फायरिंग भी की है. वहीं, डकैतों ने बैंक के चपरासी सुरेश उरांव को बंदूक के बट से पिटाई की है. जिससे वो जख्मी हो गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-महिला शिक्षिका को सर्किट हाउस बुलाता था यह विधायक, अब आरोपों से किया इंकार

घटना के बाद पलामू एसपी इन्द्रजीत माहथा समेत कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसपी इन्द्रजीत माहथा ने बताया कि 5 बाइक सवार डकैत पहुंचे थे. डकैत जैसे ही बैंक के अंदर दाखिल हुए और बैंक को लूटने का प्रयास किया. बैंककर्मी ने सायरन बजा दिया. सायरन की आवाज सुन डकैत भाग गए. इस दौरान 3 से 4 राउंड फायरिंग भी किया गया. सायरन की आवाज सुनकर ग्रामीण जमा होने लगे. एसपी ने बताया कि घटना के बाद जिले के इलाको को सील कर दिया गया. पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Jun 19, 2019, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details