पलामू:जिले में बुधवार को एक 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में गुरुवार को लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया.
फांसी की मांग
लोगों ने जुलूस निकालकर पूरे बाजार का भ्रमण किया और सभी दुकानों को बंद भी करावाया. लोगों की मांग है कि मामले में दोषी को त्वरित सजा हो. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया. लोगों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है. वहीं, हुसैनाबाद एसडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा घृणित काम करने वालों के पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.