पलामू: गुरुवार को जिला के छतरपुर थाना नगर पंचायत क्षेत्र स्थित जपला रोड मुख्य सड़क पर, एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. उसके अंदर बैठे सभी लोग बाल-बाल बच गए, किसी को चोट तक नहीं आई.
पलामू: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई गाड़ी, बाल-बाल बचे लोग - पलामू के छत्तरपुर थाना नगर पंचायत क्षेत्र
पलामू के छतरपुर थाना नगर पंचायत क्षेत्र स्थित जपला रोड मुख्य सड़क पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई. राहत की बात ये रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई.
![पलामू: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई गाड़ी, बाल-बाल बचे लोग Road accident in Palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11497115-211-11497115-1619085758723.jpg)
ये भी पढ़ें-हरियाणा के इस अस्पताल से चोरी हुई कोरोना वैक्सीन, जांच की फाइलें भी गायब
गाड़ी पलटता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में सवार लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला. घटना छतरपुर से जपला की ओर जाने वाले मार्ग उठवा नाला के पास की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी में सवार कुछ लोग गजना धाम पूजा करने के लिए जा रहे थे. वो जपला मार्ग पर उठवा नाला के पास पहुंचे ही थे कि अचानक सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में गाड़ी सड़क के किनारे पलट गई. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हुई.