झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बाइक और पिकअप वैन में टक्करः बाइक सवार की मौत, दो घायल - पलामू में रोड एक्सीडेंट

पलामू में रोड एक्सीडेंट हुआ है. मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार बाइक और पिकअप में टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी है. वहीं बाइक पर सवार अन्य दो लोग घायल हैं. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.

Accident in Palamu
तेज रफ्तार बाइक और पिकअप में टक्कर

By

Published : Jan 31, 2022, 8:40 PM IST

पलामू: जिला के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां सोमवार को तेज रफ्तार बाइक और पिकअप में टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार अन्य दो लोग घायल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं पिकअप वैन को लेकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.

यह भी पढ़ें :Road Accident In Pakur: यात्री वाहन पलटने से एक की मौत, 8 जख्मी

पलामू में सड़क दुर्घटना हुई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मोहम्मदगंज-जपला मुख्य मार्ग में भोला मोड़ के पास बाइक और पिकअप वैन की टक्कर हो गयी. इस सड़क हादसे में मौत हुई है, जो 24 साल का सोनू शर्मा था. घायलों का नाम नरेश शर्मा और जमुना देवी है. वो गढ़वा जिला के कांडी थाना क्षेत्र के सरकोनी गांव के निवासी हैं. सूचना मिलते ही मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार, एसआई अजय कुमार केरकेट्टा सहित पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे और घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

सड़क हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि सोनू सहित तीन लोग एक बाइक पर सरकोनी से मोहम्मदगंज आ रहे थे. भोला मोड़ के पास बाइक के आगे पिकअप वैन जा रही थी, जिस पर लोहे का रॉड लदा था. तेज रफ्तार बाइक ने पिकअप वैन को पीछे से टक्कर मार दी. वैन पर लदे रॉड सोनू के शरीर में घुस गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से भागने में सफल रहा. करीब दस दिन पहले भी इस जगह पर ऑटो पलटने से हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details