पलामू: जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग जख्मी भी हुए. मृतक दोनों शख्स रिश्ते में ससुर और दामाद थे. घटना जिले के पाटन थाना क्षेत्र के कुड़वा किशनपुर रोड पर सोमवार की शाम की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें:Road Accident in Deoghar: सड़क हादसे में कई कांवरिया जख्मी, कार पलटने से हुई दुर्घटना
मृतकों की पहचान राजवंश बैठा और राजेश बैठा के रूप में हुई है. मृतक आपस में ममेरा ससुर और दामाद हैं. राजवंश बैठा पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के नगेशर जबकि राजेश बैठा मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के माली के रहने वाले थे. वहीं इस दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी मंटू पासवान, पंकज पासवान को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
दरअसल, राजवंश बैठा और राजेश बैठा बाइक से नागेशर से पाटन थाना क्षेत्र के बडीहा जा रहे थे. इसी क्रम में पाटन के कुड़वा किशनपुर रोड पर बाइक से कार की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में राजवंश बैठा, राजेश बैठा और अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी जख्मी लोगों को पाटन के किशनपुर ओपी के जवानों ने इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने राजवंश और राजेश बैठा को मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी ने की दुर्घटना की पुष्टि: पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जख्मी लोगों को इलाज के लिए एमएमसीएच में भेजा गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचे. वहीं दोनों के शवों का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया जाएगा.