पलामू:नेशनल हाईवे 75 पर ऑटो और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है. दोनों ओर करीब सात किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं. ग्रामीण मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवाजा देने की मांग कर रहे हैं. यह घटना पलामू के बकोरिया की है.
यह भी पढ़ें:Road Accident in Giridih: खड़ी ट्रक में कार ने मारी टक्कर, दो कावरियों की मौत
दरअसल, शुक्रवार की देर शाम सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में नेशनल हाईवे 75 पर एक कार और ऑटो में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में आधा दर्जन से भी अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए तुम्बागाड़ा नवजीवन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां सबसे पहले एक लातेहार के मनिका के रहने वाले नीरज कुमार नाम के एक बच्चे की मौत हो गई. कुछ देर बाद इलाज के क्रम में बकोरिया के भलवही के रहने वाले अशोक राम की भी मौत हो गई. जबकि मुनेश्वर को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया. रिम्स ले जाने के क्रम में मुनेश्वर की भी मौत हो गई. लगातार तीन मौतों के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने सभी के शव को लेकर नेशनल हाईवे 75 को जाम कर दिया.
मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण:ग्रामीण तीनों मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं और डीसी और एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम राजेश कुमार शाह, एएसपी ऋषभ गर्ग, सतबरवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी समेत कई अधिकारी मौके पर हैं और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. मृतक अशोक राम ऑटो चला रहा था. ऑटो को टक्कर के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.