झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में सड़क दुर्घटना, ट्रक के पेड़ से टकराने से ड्राइवर की मौत - झारखंड न्यूज

पलामू में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के पाटन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार हाइवा ट्रक के पेड़ से टकराने से हादसा हुआ है, मरने वाला ड्राइवर बिहार का बताया जा रहा है. हादसे में जख्मी सह चालक का इलाज एमएमसीएच में चल रहा है.

Road Accident in Palamu driver died after truck collided with tree
पलामू में सड़क दुर्घटना

By

Published : Jan 14, 2023, 7:21 AM IST

पलामूः जिला में एक पत्थर लदा हाइवा पेड़ से टकरा गया, इस घटना में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, ड्राइवर बिहार का रहने वाला है. कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर के शव को क्षतिग्रस्त ट्रक से बाहर निकाला गया. जबकि इस घटना में हाइवा का संचालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. यह घटना पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 40 किलोमीटर दूर पाटन थाना क्षेत्र के सगुना की है.

इसे भी पढ़ें- Road Accident in Seraikela: सरायकेला में पिकअप वैन पलटने से हादसा, 4 मजदूर की मौत, 23 घायल



जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पाटन थाना क्षेत्र के स्टोन माइंस से पत्थर को लोड कर हाइवा गढ़वा के इलाके में जा रही थी. इसी क्रम में सगुना मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में हाइवा का ड्राइवर नंदकिशोर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. नंदकिशोर सिंह बिहार के रोहतास के रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और जख्मी सह चालक को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



पलामू में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. ट्रक ने पेड़ को इतनी जोरदार टक्कर मारी थी कि ड्राइवर की मौके पर मौत हो गयी और शव ट्रक में बुरी तरह फंस गया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर के शव को हाइवा से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी है.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन पलामू के लिए रवाना हो गए हैं. जख्मी सह चालक पाटन के इलाके का रहने वाला है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि है तेज रफ्तार ट्रक अचानक पेड़ से टकरा गई थी, जिससे ये हादसा हुआ. यहां बता दें कि 2022 में हाइवा से हुए दुर्घटनाओं में मौत का आंकड़ा दो दर्जन से अधिक था. 2023 में ट्रक से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में मौत का यह पहला मामला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details