झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत - पलामू में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

पलामू में एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दो युवक की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद रोड जाम कर दिया है.

डिजाइन ईमेज

By

Published : Nov 20, 2019, 9:46 PM IST

पलामू: हुसैनाबाद थाना के संढ़ा गांव के समीप बाइक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो की हालत गंभीर है. झारगडा निवासी विनय कुमार और औरंगाबाद निवासी मुन्ना कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

विनय कुमार का भाई उपेंद्र कुमार और एक अन्य की स्थिति नाजुक है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. घटना हुसैनाबाद थाना के जपला-छतरपुर मुख्य पथ के संढ़ा गांव के समीप की है. घटना के बाद ग्रामीणों ने जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया है. चारों युवक झारगडा गांव से एक ही बाइक पर सवार होकर जपला रेलवे स्टेशन जा रहे थे.

ये भी देखें- JPP में फूट, पार्टी प्रमुख पर जिला अध्यक्ष ने लगाया आरोप, कृतिवास मंडल निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

स्टेशन जाने के क्रम में घटना घटी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच गई. चिकित्सकों ने बताया कि दोनों घायलों को मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. दोनों की हालत नाजुक बताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details