पलामू: हुसैनाबाद थाना के संढ़ा गांव के समीप बाइक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो की हालत गंभीर है. झारगडा निवासी विनय कुमार और औरंगाबाद निवासी मुन्ना कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
विनय कुमार का भाई उपेंद्र कुमार और एक अन्य की स्थिति नाजुक है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. घटना हुसैनाबाद थाना के जपला-छतरपुर मुख्य पथ के संढ़ा गांव के समीप की है. घटना के बाद ग्रामीणों ने जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया है. चारों युवक झारगडा गांव से एक ही बाइक पर सवार होकर जपला रेलवे स्टेशन जा रहे थे.