पलामू:राष्ट्रीय जनता दल लोकसभा चुनाव को लेकर अपने युवा ब्रिगेड को मजबूत कर रहा है. आगामी लोकसभा के चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल युवाओं को जोड़ने के लिए अभियान की शुरूआत की. बेतला नेशनल पार्क में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इस प्रशिक्षण में राजद और युवा राजद के नेताओं को आमंत्रित किया गया.
प्रशिक्षण में पलामू चतरा और लातेहार के राष्ट्रीय जनता दल के युवा कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता श्याम रजक, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव युवा मोर्चा के अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने किया है.
इस प्रशिक्षण शिविर में युवा मोर्चा के नेताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े पूर्व सांसद विधायक को भी आमंत्रित किया गया था. शनिवार को जयप्रकाश नारायण यादव श्याम रजक और संजय कुमार सिंह यादव ने युवा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और चुनाव की तैयारी को लेकर कई टिप्स दिए. रविवार को जेएनयू के प्रोफेसर लक्ष्मण यादव युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उन्हें टिप्स देंगे.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने बताया कि युवाओं को देश के हालात समेत कई बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं के अपने पूर्व धरोहरों के बारे में जानकारी दी जा रही है कि उन्होंने किस तरह संघर्ष किया है. युवा कार्यकर्ताओं को बताया जा रहा है कि पार्टी ने किस तरह विचारधाराओं को देश स्तर पर ले जाने का प्रयास किया है. उन्होंने बताया कि झारखंड में महागठबंधन मजबूत है पलामू चतरा कोडरमा और गोड्डा लोकसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल की परंपरागत रही. इन सीटों पर दावा प्रस्तुत किया गया है अंतिम निर्णय आला कमान लेगी.