पलामूः पूर्व रेल मंत्री सह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) के जन्मदिन 11 जून से राजद का सदस्यता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत होगी. 11 से 26 जून तक बिहार और झारखंड में राजद अपने सदस्यों को बढ़ाएगा. ये बात बांका के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने बताई है.
इसे भी पढ़ें- पलामू में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
जयप्रकाश नारायण यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ पलामू में कैंप कर रहे हैं. पलामू में वो पूरे झारखंड के सदस्यता अभियान की समीक्षा कर रहे हैं. जयप्रकाश नारायण यादव ने बताया कि झारखंड में 25 लाख सदस्यों को बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसकी समीक्षा की जा रही है. उन्होंने बताया कि लालू यादव के जन्मदिन (Lalu Prasad Yadav birthday) से राजद का सदस्यता पखवाड़ा शुरू होगा. जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राजद में युवा और महिलाओं को तरजीह जाएगी दी. युवा और महिलाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए पहल की जा रही है.
पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव
उन्होंने बताया कि झारखंड में राज्य कई इलाकों में राजद काफी मजबूत रहा है. राजद ने झारखंड में सहोयगियों के लिए समझौता किया है. भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए राजद ने कई जगहों पर समझौता भी किया है. लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव राजद को मजबूत करने में पूरी ताकत लगाई है. लालू यादव के पलामू दौरे से इलाके में पार्टी काफी मजबूत होगी. यह इलाका राजद का गढ़ रहा है, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का इस इलाके पर विशेष ध्यान है. उन्होंने बताया कि बिहार में भी राजद की सत्ता आ सकती थी लेकिन साजिश कर पार्टी को सत्ता से बाहर किया गया.