पलामू:चतरा और पलामू लोकसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल का गढ़ रहा है. 2009 तक पलामू और चतरा लोकसभा सीट पर राजद का कब्जा रहा है. वहीं 2009 तक दोनों संसदीय क्षेत्र में राजद के आधा दर्जन से अधिक विधायक मौजूद रहे हैं. धीरे धीरे दोनों संसदीय क्षेत्र में राजद की साख कमजोर हुई है और दोनों सीट गंवानी पड़ी है. जबकि विधायकों की संख्या घट कर एक तक पहुंच गई है. हालांकि पलामू और चतरा लोकसभा सीट पर 2009, 2014 और 2019 में राष्ट्रीय जनता दल दूसरे स्थान पर रहा है.
ये भी पढ़ें:पुलिस के मुखिया से लेकर पूर्व नक्सली तक कर चुके हैं पलामू लोकसभा सीट का नेतृत्व
लोकसभा चुनाव में दोनों सीटों पर राजद के औसत वोटर बढ़े है लेकिन सीट नहीं जीत पाई है. राष्ट्रीय जनता दल दोनों लोकसभा सीट पर महागठबंधन के तहत अपना दावा भी पेश किया है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव का कहना है कि पलामू और चतरा राजद के गढ़ रहा है, चुनाव में हार जीत लगा रहता है. किसी भी राजनीतिक दल की लड़ाई राजद के साथ ही है, राजद यहां मजबूत है और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा. संजय कुमार सिंह यादव का कहना है कि पलामू का इलाका समाजवादियों का गढ़ रहा है, यही वजह है कि राष्ट्रीय जनता दल यहां मजबूत है. पार्टी लोकसभा के साथ साथ पलामू के चार से पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि राजद कमजोर नहीं हुआ है.
पलामू के गढ़ को बचाने में राजद ने लगाई ताकत:1997 में राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना हुई थी. स्थापना काल के बाद से लालू प्रसाद यादव पलामू के इलाके में 30 बार से दौरा कर चुके हैं. 2019 के चुनाव में तेजस्वी यादव ने पलामू के इलाके की कमान संभाली थी. वरीय राजद नेता सह पलामू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जिन लोगों पर भरोसा करके सांसद और विधायक बनाया था, उन लोगों ने जनहित और पार्टी हित के लिए काम नहीं किया है. रामदेव प्रसाद यादव बताते हैं कि राष्ट्रीय जनता दल गरीब, पिछड़ी और शोषित समाज की आवाज है. कार्यकर्ताओं पर भरोसा करते हुए ताकत लगाई जाए तो पार्टी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल फिलहाल सरकार में शामिल है सरकार में शामिल होने के बावजूद उपेक्षित किया गया है.
कौन से चुनाव में राजद का कितना रहा है वोट प्रतिशत:2019 के लोकसभा चुनाव में पलामू में राष्ट्रीय जनता दल को 22. 98 वोट मिला था. 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को 2 लाख 12 हजार 571 वोट मिले थे. 2009 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को कुल वोट का 20 प्रतिशत से अधिक मिला था. 2007 के उपचुनाव में राजद को 1.64 लाख वोट मिले थे. 2004 के लोकसभा चुनाव में 2.66 लाख वोट राजद को मिले थे. 2009 के बाद से राष्ट्रीय जनता दल को छोड़ कर दूसरे दल से चुनाव लड़ने वालों में रामचंद्र सिंह, रामनाथ चंद्रवंशी, पूर्व सांसद मनोज भुइयां की पत्नी पुष्पा देवी विधायक हैं. जबकि पलामू प्रमंडल में राजद का बड़ा चेहरा रहे गिरिनाथ सिंह, मनोज भुइयां पार्टी छोड़ चुके हैं.