पलामू: चतरा और पलामू राष्ट्रीय जनता दल का मजबूत गढ़ रहा है. दोनों लोकसभा सीट से कई बार राजद प्रत्याशियों ने चुनाव जीता है. आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भी राष्ट्रीय जनता दल ने पलामू और चतरा लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से दावा ठोका है.
हालांकि, पलामू लोकसभा सीट से प्रत्याशी को लेकर अभी तक तस्वीर सामने नहीं आई है लेकिन चतरा लोकसभा सीट राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने अपनी दावेदारी पेश की है और लगातार क्षेत्र में कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. लेकिन चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चतरा का दो, लातेहार का दो और पलामू का एक विधानसभा क्षेत्र आता है. राष्ट्रीय जनता दल पलामू और चतरा लोकसभा सीट पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन सूत्र के अनुसार अंदर खाने सब कुछ सही नहीं चल रहा है.
मंत्री सत्यानंद के कार्यक्रमों में नजर नहीं आते है पार्टी के नेता: दरअसल, मंत्री सत्यानंद भोक्ता चतरा लोकसभा सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. वह लगातार लोकसभा क्षेत्र में कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. पलामू के इलाके में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल के जिला कमेटी के सदस्य भाग नहीं लेते हैं. राजद नेता उनके कार्यक्रमों में नजर नहीं आते हैं.
कुछ दिनों पहले पलामू में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम के दौरान राजद नेताओं को बैठने की व्यवस्था नहीं थी, इसके बाद राजद नेताओं ने सीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. जिस वक्त नारेबाजी हो रही थी उस वक्त मंत्री सत्यानंद भोक्ता सीएम के साथ मंच पर थे. उन्होंने बीच बचाव की कोई भी कोशिश नहीं की थी. अगले दिन पलामू में सत्यानंद भोक्ता का कार्यक्रम था जिसमें कोई भी जिला स्तर के नेता नहीं पहुंचा.
"राष्ट्रीय जनता दल के अंदर कोई भी दिक्कत नहीं है. पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसके साथ कार्यकर्ता खड़े रहेंगे." राम प्रवेश यादव, राष्ट्रीय जनता दल, जिला अध्यक्ष, लातेहार