पलामू:डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड मामले में फरार डब्लू सिंह पर इनाम की घोषणा की गई है. पलामू पुलिस की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने डब्लू सिंह पर 40 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. डब्लू पर पलामू के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि मेदिनीनगर टाउन थाना में दर्ज एफआईआर के मामले में डब्लू सिंह के खिलाफ इनाम घोषित हुआ है, उसके खिलाफ तीन लाख रुपए इनाम का प्रस्ताव है, जबकि छोटा डब्लू सिंह के खिलाफ डेढ़ लाख रुपये का भी इनाम का प्रस्ताव है. उन्होंने बताया कि डब्लू सिंह के खिलाफ घोषित इनाम 20 दिसंबर 2024 तक लागू होगा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में निगरानी कर रही है और छापेमारी भी जारी है. इसकी गिरफ्तारी के लिए एक एसआईटी भी बनाई है.
जून 2020 में फिल्मी स्टाइल में कुणाल सिंह की हुई थी हत्या: 3 जून 2020 को मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बिस्फुटा के पास फिल्मी स्टाइल में गैंगवार हुआ था. इस गैंगवार में डॉन कुणाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसका आरोप कुख्यात गैंगस्टर डब्लू सिंह और उसके गिरोह पर लगा. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गिरोह से जुड़े हुए कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया हालांकि डब्लू अभी भी फरार है.
पुलिस के अनुसार इस गैंगवार का मुख्य साजिशकर्ता डब्लू सिंह है जो घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने इस पूरे मामले में 252 पेज से भी अधिक में अनुसंधान रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के आधार पर कई आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की, पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करते हुए डब्लू सिंह को फरार बताया है.