पलामू: जिले के सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखाड़ में राजस्व कर्मचारी संजय पासवान की गोली मार कर हत्या कर दी गई. वे लातेहार के बरवाडीह में तैनात थे. घटना शुक्रवार की देर शाम की है.
संजय पासवान मेदिनीनगर निगम क्षेत्र के गुरियाही के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार संजय पासवान दुबियाखाड़ में रोड के किनारे गिरे हुए थे. आनन-फानन में लोगों ने उन्हें पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया, जंहा डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने जांच में संजय पासवान के शरीर के पिछले हिस्से में गोली बरामद किया.