पलामू:झारखंड में लोक सेवक भ्रष्टाचार में इतना गहरा डूब चुके हैं कि खुले आम चौक चौराहों पर घूस लेने लगे हैं. इसका खुलासा एक बार फिर हुआ है. यहां पलामू प्रमंडलीय एसीबी टीम (ACB team)ने खुलेआम चौराहे पर घूस लेते एक राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. राजस्व कर्मचारी पलामू के सतबरवा अंचल के बकोरिया पंचायत में तैनात है. एसीबी की टीम ने आरोपी राजस्व कर्मचारी गौरव कुमार की मेडिकल जांच कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-चाहिए मनपसंद ड्यूटी तो करनी होगी होमगार्ड कंपनी कमांडर की जेब गर्म, अलग-अलग जगहों के रेट फिक्स
जानकारी के अनुसार बकोरिया के रहने वाले महेंद्र उरांव की खानदानी जमीन के कागजात ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं. आरोप है कि जमीन को ऑनलाइन करने के लिए राजस्व कर्मचारी महेंद्र उरांव को लगातार दौड़ा रहा था. बाद में राज्य कर्मचारी ने काम करने के एवज में महेंद्र से चार हजार रुपये रिश्वत मांगी. राजस्व कर्मचारी ने महेंद्र को घूस की रकम लेकर मेदिनीनगर के रेडमा चौक पर बुलाया था. इधर परेशान महेंद्र ने पूरे मामले की शिकायत एसीबी से कर दी थी. एसीबी ने रेडमा चौक पर चार हजार रुपये घूस लेते आरोपी राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया.