पलामूः जिले के छत्तरपुर में भूमि सुधार उप समाहर्ता, सह अनुमंडल पदाधिकारी छत्तरपुर की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्व न्यायालय से संबंधित एसडीओ कार्यालय में एक बैठक हुई. जिसमें सभी अंचल अधिकारी छत्तरपुर, अधिवक्तागण, सभी प्रज्ञा केंद्र संचालक, छत्तरपुर, नौडीहा बाजार, हरिहरगंज और पिपरा के अधिकारी लोगों ने बैठक में उपस्थित हुए.
पलामू: SDO कार्यालय में राजस्व न्यायालय से संबंधित बैठक, डिजिटल को लेकर हुई चर्चा - राजस्व न्यायालय
पलामू के छत्तरपुर में भूमि सुधार उप समाहर्ता, सह अनुमंडल पदाधिकारी छत्तरपुर की अध्यक्षता में राजस्व न्यायालय से संबंधित एक बैठक हुई. जिसमें सभी अंचल अधिकारी छत्तरपुर, अधिवक्तागण, सभी प्रज्ञा केंद्र संचालक समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.
अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि राजस्व न्यायालय से संबंधित डिजिटल के माध्यम से सरकार की ओर से संचालित ऑनलाइन कार्य किया जाना है. ऑनलाइन व्यवस्था के तहत अब भूमि सुधार उप समाहर्ता (DCLR ) के न्यायालय में ऑनलाइन आवेदन से संबंधित लोगों को अपील किया जाना है.
ये भी पढ़ें-पलामू: 6 सदस्यीय टीम ने की उत्तर कोयल मुख्य नहर निर्माण कार्य की जांच, निर्माण में पाई गई गड़बड़ियां
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह डिजिटल तरीके से कार्य कर रही है. इसके लिए ग्रामीणों को विशेष तौर पर जागरूक करने को कहा. मामले में जनता को परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान देने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. इस दौरान प्रज्ञा केंद्र संचालक और ऑपरेटर को विस्तृत जानकारी दी गई.