झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड सरकार के एक हजार दिनों में 1000 करोड़ रुयपे का घोटाला: दीपक प्रकाश - पलामू न्यूज

शुक्रवार को पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया (Report card of Palamu MP VD Ram), इस दौरान झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों को जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए.

Report card of Palamu MP VD Ram
Report card of Palamu MP VD Ram

By

Published : Oct 21, 2022, 7:54 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 8:30 PM IST

पलामू: सभी जन प्रतिनिधियों को रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए, भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ता जो जनप्रतिनिधि हैं वे हर तीन चार महीनों में अपनी रिपोर्ट कार्ड को जारी करें. यह बात झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Jharkhand BJP President Deepak Prakash) ने पलामू में कही. दीपक प्रकाश पलामू सांसद विष्णु दयाल राम द्वारा रिपोर्ट कार्ड जारी करने कार्यक्रम में भाग लेने पंहुचे थे. इसी कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों को इसी तरह रिपोर्ट कार्ड जारी करने की जरूरत है. वे प्रत्येक तीन से चार महीनों में जनता के बीच जाएं और बताएं कि नरेंद्र मोदी के सिपाही हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में बढ़ गया है भ्रष्टाचार, विकास कार्य ठपः दीपक प्रकाश

दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार के खिलाफ तीखे बोल इस्तेमाल करते हुए कहा कि स्टेट स्पॉन्सर्ड करप्शन झारखंड में चल रही है. यह सारा स्पॉन्सर्ड करप्शन सोरेन परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए हो रहा है. दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड सरकार के एक हजार दिनों में एक हजार करोड़ रुयपे का घोटाला हुआ है. केंद्रीय एजेंसियां जहां भी छापेमारी कर रही है वहां से पैसे बरामद हो रहे हैं या कागजात बरामद हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में भाजपा की सरकार बनेगी.

देखें पूरी खबर




पलामू सांसद ने विष्णु दयाल राम ने जारी किया लेखा जोखा:पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने शुक्रवार को एक समारोह में अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया है (Report card of Palamu MP VD Ram). सांसद विष्णु दयाल राम ने इस दौरान अपनी किताब प्रगति के पथ पर जारी किया है. इस किताब में उनके कार्यकाल के दौरान विकास योजनाओं की जानकारी दी गई है. मौके पर संबोधित करते हुए सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि उन्होंने कई विकास कार्यो को किया है और कई विकास कार्यो के लिए प्रयास कर रहे हैं. उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक पलामू के इलाके में औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करना है. भवनाथपुर की सेल फैक्ट्री को राज्य की सरकार बोकारो में लगाना चाहती है. उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि बोकारो एक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित पहले से है. पलामू के इलाके को भी विकसित करने की जरूरत है. इस दौरान विधायक डॉ शशि भूषण मेहता, भाजपा के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय मौजूद थे.

Last Updated : Oct 21, 2022, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details