पलामू: हेमंत सोरेन की सरकार में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की समस्या का समाधान किया जा रहा है. लोग समस्या के समाधान के लिए सीएम को ट्वीट कर रहे है. पलामू के एक युवा सत्या तिवारी के ट्वीट पर सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को संज्ञान लेते हुए कार्यवाई के लिए डीसी को ट्वीट किया. सीएम के ट्वीट के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और एक घंटे के बाद रीट्वीट किया लेकिन रिट्वीट में जो जिला प्रशासन ने जो फोटो अपलोड किया है वह दूसरी जगह का था.
प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर नगर निगम के वार्ड 19 कुम्हार टोली के युवा सत्या तिवारी ने सीएम को तीसरी बार ट्वीट किया था कि उसके घर के पास रोड पर पानी जमा रहती है. ट्वीट के करीब तीन घंटे बाद सीएम ने रीट्वीट करते हुए डीसी पलामू को मामले में कार्रवाई का आदेश दिया. सीएम के रीट्वीट के बाद नगर निगम के अधिकारी मौके पर पंहुचे और रोड से पानी निकासी के लिए मिट्टी को हटाया लेकिन जिला प्रसाशन ने सीएम को रिट्वीट करते हुए जो फोटो अपलोड किया वह पानी जमाव वाले क्षेत्र से दूसरे भाग में था.