पलामू: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों को हो रही है. उनके सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया. हालांकि उनके लिए सरकार की अनेक योजनाएं चला रही है. इस कार्य में अनेक सामाजिक संस्थाएं भी सहयोग दे रही हैं.
जिले के सुदूरवर्ती इलाके नौडिहा प्रखंड अंतर्गत डगरा पंचायत के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सामग्री का वितरण किया गया. विजय तारा चेरिटेबल ट्रस्ट छत्तरपुर के सहयोग से छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह एवं सीआरपीएफ 134 वीं वाहिनी डगरा कैम्प के सौजन्य से कटोरवातरी, बारवाटॉड, रायबर एवं महुआरी गांव के लगभग 300 से अधिक असहाय, दिव्यांग एवं जरूरतमंदों को सामग्री दी गई. इस दौरान सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुये मास्क, साबुन, सैनिटाइजर एवं दैनिक जरुरत की खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.
उन्होंने इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिये ग्रामिणों को साबुन से हाथों को अच्छी तरह से साफ करने, फेस मास्क को पहनने तथा कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी से बचाव के लिए क्या करना चाहिए एंव क्या नहीं के बारे में विशेष रूप से जानकरी दी गई.
साथ ही ग्रामीणों को लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने, किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने एवं घर से बाहर न निकलने की अपील की गई, ताकि वायरस के सकंमण को रोकने के प्रयासों में सफलता मिल सके.