पलामू: जिले में पुलिस का खेल महाकुंभ शुरू हो गया है. पलामू पुलिस लाइन स्टेडियम में क्षेत्रीय पुलिस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. प्रतियोगिता 16 जून तक पुलिस लाइन में होगा और मैच का आयोजन दिन और रात दोनों में होगा. प्रतियोगिता में एक जोन स्तर की टीम तैयार की जाएगी, जो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
उदघाटन मौके पर पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के बाद पुलिस के लिए यह बड़ी प्रतियोगिता है. खेल से शारीरिक क्षमता का विकास होता है. यह प्रतियोगिता गर्मी में आयोजित हो रही है और यह भी पुलिस के लिए चुनौती है.