पलामू:झारखंड में भाजपा के चुनाव संचालन समिति के सदस्य और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने आंदोलनकारी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सेविका-सहायिकाओं पर लाठीचार्ज से उन्हें भी कष्ट पंहुचा है.
रविंद्र राय पलामू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में विरोधी खुद एक समस्या हैं. वे अपनी राजनीतिक लाभ के लिए एकजुट होते हैं और जनता को दिग्भ्रमित करने का काम करते हैं.