झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सेविका-सहायिकओं पर लाठीचार्ज से मुझे भी पंहुचा है कष्ट: रविंद्र राय - झारखंड में भाजपा के चुनाव संचालन समिति

पलामू में भाजपा के चुनाव संचालन समिति के सदस्य सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि सेविका-सहायिका पर लाठीचार्ज से उन्हें भी दुख है, लेकिन कुछ जगहों पर आंदोलन का स्वरूप ठीक नहीं होता है.

भाजपा के चुनाव संचालन समिति के सदस्य सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय

By

Published : Sep 27, 2019, 11:53 PM IST

पलामू:झारखंड में भाजपा के चुनाव संचालन समिति के सदस्य और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने आंदोलनकारी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सेविका-सहायिकाओं पर लाठीचार्ज से उन्हें भी कष्ट पंहुचा है.

रविंद्र राय का बयान

रविंद्र राय पलामू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में विरोधी खुद एक समस्या हैं. वे अपनी राजनीतिक लाभ के लिए एकजुट होते हैं और जनता को दिग्भ्रमित करने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें-जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण में सीएम पहुंचे सरायकेला, कांग्रेस और जेएमएम को बताया पाकिस्तानी पार्टी

राय ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मी आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन आंदोलन का कुछ जगहों पर स्वरूप ठीक नहीं था, यह उकसाने वाला था. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी और पारा शिक्षक भाजपा सरकार की देन है. सरकार सभी का ख्याल रख रही है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं पर लाठीचार्ज से उन्हें भी कष्ट पहुंचा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details