झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी को बचाने वाले थानेदार को निलंबित करने की मांग, पीड़िता ने सीएम से लगाई गुहार - Palamu news

दुष्कर्म पीड़िता ने पलामू के तरहसी थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की है. पीड़िता और स्थानीय विधायक डॉ शशि भूषण मेहता (MLA Dr Shashibhushan Mehta) ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की.

MLA Dr Shashibhushan Mehta
MLA Dr Shashibhushan Mehta

By

Published : Dec 24, 2022, 10:47 AM IST

पलामूः तरहसी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग दिव्यांग के साथ स्थानीय विधायक डॉ शशिभूषण मेहता (MLA Dr Shashibhushan Mehta) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान विधायक ने सीएम से आग्रह करते हुए कहा कि आरोपियों को शीघ्र कार्रवाई हो. इसको लेकर स्पीडी ट्रायल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. वहीं, पीड़िता ने आरोपी को बचाने वाले तरहसी थाना प्रभारी को निलंबित करने की भी मांग की है.

यह भी पढ़ेंःनाबालिग लड़की की दर्दनाक दास्तान! पहले घर में हुआ यौन शोषण, फिर दुष्कर्म करने वाले से मां ने किया समझौता

3 दिसंबर को तरहसी थाना क्षेत्र में दिव्यांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद पीड़िता के परिजनों के साथ मारपीट भी की गई थी. लेकिन थाना प्रभारी प्राथमिकी दर्ज नहीं की. ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू किया तो 5 दिसंबर को तरहसी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. इस दौरान आरोपी युवक और उसके पिता के साथ साथ रिश्तेदारों ने पीड़िता के भाई, भाभी और परिजनों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया और उन्हें एफआईआर करने से भी रोका.


इस घटना के बाद दुष्कर्म पीड़िता के परिवारवालों के खिलाफ मुकदमा किया गया. विधायक और दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों ने सीएम से कहा है कि मामले में तरहसी थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध है. थाना प्रभारी ने आरोपी को बचाने का प्रयास किया है. दरअसल पीड़िता मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर है. पीडिता के परिजनों ने बताया कि मवेशी देखने के लिए घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान गांव के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता द्वारा शोर मचाए जाने के बाद उसकी भाभी मौके पर पहुंची. भाभी को देखने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details