झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा ऐसी हो जो करे देश का नवनिर्माणः राज्यपाल - governor in convocation ceremony

पलामू के रामचंद्र चंद्रवंशी यूनिवर्सिटी में पहला दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राज्यपाल रमेश बैस पलामू के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बिश्रामपुर पहुंचे. इस दौरान यूनिवर्सिटी के टॉपर छात्रों को मेडल से सम्मानित किया गया.

Ramchandra Chandravanshi University
Ramchandra Chandravanshi University

By

Published : Apr 18, 2022, 12:39 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 4:31 PM IST

पलामू: उच्च शिक्षा ऐसी हो, जिससे बच्चों को सिर्फ डिग्री न मिले, बल्कि यह चरित्र, समाज और देश के नव निर्माण में सहायक हो. यह बातें सोमवार को राज्यपाल रमेश बैस ने कही. राज्यपाल रमेश बैस पलामू के नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित रामचन्द्र चंद्रवंशी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. रामचंद्र चंद्रवंशी यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी के 23 छात्रों को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल दिया. राज्यपाल करीब तीन घंटे तक बिश्रामपुर में रहे.

इसे भी पढ़ें:सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह का संपन्न, 300 स्टूडेंट्स को मिले डिग्री और मेडल

समाज नवनिर्माण में करे शिक्षा का इस्तेमाल:राज्यपाल रमेश बैस ने दीक्षांत समारोह में छात्रों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षा का हर जगह महत्व है. उच्च शिक्षा ग्रहण करें और देश और समाज के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाएं. छात्र जिस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं उस यूनिवर्सिटी के नाम को रोशन करें. इस दौरान यूनिवर्सिटी के चैयरमैन विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक पुष्पा देवी, आयुक्त जटाशंकर चौधरी, डीआईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी शशि रंजन, एसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत जिला के कई अधिकारी मौजूद थे.

Last Updated : Apr 18, 2022, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details