पलामूः झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति पलामू दौरे पर पहुंची है. समिति के अध्यक्ष रामचंद्र चंद्रवंशी ने बुधवार की शाम पलामू परिसदन में अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. जिसमें विधानसभा के प्रश्नों के दिए जाने वाले उतर की समीक्षा की गई. इसमें रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि पूछे गए प्रश्नों का जवाब देना ही सिर्फ जवाबदेही समाप्त नहीं होती है. पूछे गए प्रश्नों पर कार्रवाई भी हो, ताकि विकास योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच सके.
पलामूः विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने ली अधिकारियों की बैठक - palamu dc
पलामू में झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की.
अधिकारियों के साथ बैठक
इसे भी पढ़ें- पलामूः DC ने शिक्षा विभाग के साथ की बैठक, 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को लरनेटिक एप से जोड़ने का निर्देश
बैठक में डीसी शशी रंजन, नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद, डीडीसी शेखर जमुआर, सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. पलामू में पांच विधायक हैं, सभी विधायकों ने विधानसभा में अलग-अलग प्रश्न पूछे है. कुछ प्रश्नों के जवाब पलामू जिला प्रशासन ने विधानसभा कमेटी को भेज दिया है जबकि कई की जवाब बाकी है.