झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने ली अधिकारियों की बैठक - palamu dc

पलामू में झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की.

ramchandra chandravanshi took a meeting of officials in palamu
अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : Jan 28, 2021, 8:36 PM IST

पलामूः झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति पलामू दौरे पर पहुंची है. समिति के अध्यक्ष रामचंद्र चंद्रवंशी ने बुधवार की शाम पलामू परिसदन में अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. जिसमें विधानसभा के प्रश्नों के दिए जाने वाले उतर की समीक्षा की गई. इसमें रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि पूछे गए प्रश्नों का जवाब देना ही सिर्फ जवाबदेही समाप्त नहीं होती है. पूछे गए प्रश्नों पर कार्रवाई भी हो, ताकि विकास योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच सके.

इसे भी पढ़ें- पलामूः DC ने शिक्षा विभाग के साथ की बैठक, 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को लरनेटिक एप से जोड़ने का निर्देश


बैठक में डीसी शशी रंजन, नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद, डीडीसी शेखर जमुआर, सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. पलामू में पांच विधायक हैं, सभी विधायकों ने विधानसभा में अलग-अलग प्रश्न पूछे है. कुछ प्रश्नों के जवाब पलामू जिला प्रशासन ने विधानसभा कमेटी को भेज दिया है जबकि कई की जवाब बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details