पलामू: जिले में इस बार बहनों ने रक्षाबंधन के लिए खास तैयारियां कर रखी है. बहनें यह दुआ मांग रही हैं कि दुनिया के किसी भाई को कोरोना नहीं हो. बहनें बाजार नहीं जा रहीं, इस बार घर से ही तैयारी कर रही हैं.
'राखी में सावधानी बरतनी पड़ेगी'
इसी तरह मुस्कान बताती हैं कि वो रक्षाबंधन में मास्क और सेनेटाइजर गिफ्ट में मांग रही हैं. पलामू के राजीव मुखर्जी बताते हैं कि इस बार राखी में सावधानी बरतनी पड़ेगी, जो राखी पार्सल या डाक से आ रहा है, उसे सेनेटाइज कर इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-गोड्डा शहरी क्षेत्र की सड़कों का हाल बदहाल, पैदल चलना भी मुश्किल
लाखों का कारोबार प्रभावित
कोरोना काल में पलामू में राखी के लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ है. बाजार रंग बिरंगी राखियों से पटा हुआ है, लेकिन खरीदार नहीं आ रहे. राखी के दुकानदार हसन इमाम बताते हैं कि गाड़ियां नहीं चल रही है, जिस कारण लोग बाजार नहीं आ रहे हैं. बाजार में राखियां हैं, लेकिन कोई खरीदार नहीं है. लोग आ भी रहे हैं तो सस्ती राखी खरीद रहे हैं. दुकानदार राम स्वरूप बताते हैं कि रक्षाबंधन से चार-पांच दिन पहले 60 से 70 प्रतिशत तक राखियां बिक जाती थी, मगर इस बार पांच प्रतिशत भी नहीं बिकी हैं. बाजार पूरी तरह से सुनी पड़ी है.