झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

माओवादियों के गढ़ में गरजे राजनाथ, कहा- वीर नहीं, गिद्ध गिनते हैं लाश - लोकसभा चुनाव 2019

माओवादियों के गढ़ पलामू के हुसैनाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करने गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में पुलवामा, माओवाद और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर जमकर गरजे और करीब 17 मिनट तक इसी पर बोलते रहे. उन्होंने कहा कि जवानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुस कर मारा.

जनसभा में राजनाथ सिंह

By

Published : Apr 23, 2019, 4:42 PM IST

पलामू: माओवादियों के गढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह करीब 42 मिनट तक गरजते रहे. राजनाथ सिंह पलामू के हुसैनाबाद के अनुमंडलीय मैदान में दोपहर के करीब 12.42 में पहुंचे थे और 1.30 तक भाषण दिया.

जनसभा में राजनाथ सिंह

चुनावी जनसभा
जिस इलाके में राजनाथ सिंह भाषण दे रहे थे वह इलाका अति नक्सल प्रभावित हैं, वे हुसैनाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में पुलवामा, माओवाद और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर जमकर गरजे और करीब 17 मिनट तक इसी पर बोलते रहे.

'इतनी गोली चलेगी की गिनी नहीं जाएगी'
राजनाथ सिंह ने कहा कि जवानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुस कर मारा. उन्होंने कहा कि लोग सबूत मांग रहे कि कितनों को मारा, लेकिन वीर कभी गिनते नहीं, गिद्ध गिना करते हैं. उन्होंने कहा कि एक दो को मारे तब न गिने, इतने सारे को मारे तो कैसे गिने. कुछ अंतरराष्ट्रीय कूटनीति होती है, जिस कारण आंकड़ा जाहिर नहीं किया जा सकता. राजनाथ सिंह ने कहा कि जब वे सरकार में आए तभी बीएसएफ को निर्देश दिया कि पाकिस्तान के तरफ से गोली चलने पर सफेद झंडा नहीं दिखाया जाएगा, बल्कि इतनी गोली चलेगी की गिनी नहीं जाएगी.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी को चुनाव से हटने की धमकी, कहा- माओवादी और BJP के बीच हो चुका है समझौता

2022-23 तक माओवाद का खत्म होगा नामोनिशान
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने माओवादियों के प्रभाव वाले इलाके में बोलते हुए कहा कि देश से 2022-23 तक माओवाद का नामोनिशान खत्म होगा. माओवादी विकास में बाधक है, जब तक सुरक्षित वातावरण नहीं होगा तब तक विकास नहीं होगा. देश में विकास के लिए सुरक्षा जरूरी है. उन्होंने कहा कि हिंसा की राजनीति नहीं चलेगी, देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details