पलामू:सोननगर से पतरातू के बीच बन रहे रेलवे के पहले फ्रेट कॉरिडोर से पलामू में रेलवे का स्वरूप बदल जाएगा. इससे न सिर्फ यात्री ट्रेनों को फायदा होगा बल्कि कारोबारियों को भी सीधा लाभ होगा. कारोबारियों को कम समय में सामान मिल पाएगा.
इस साल पेश हुए केंद्रीय बजट में सोननगर से गोमो तक फ्रेट कॉरिडोर बनाने की घोषणा हुई है. पहले चरण में सोननगर से पतरातू रेलवे स्टेशन के बीच फ्रेट कॉरिडोर बनाया जा रहा है. इसके लिए तीसरी लाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है. फ्रेट कॉरिडोर के लिए पहले चरण में 293 किलोमीटर लंबी तीसरी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है. सोननगर से गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी 93 किलोमीटर है जबकि गढ़वा रोड से पतरातू रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी 200 किलोमीटर है.
सिगसिगी से राजहरा बीच होगा पहला परिचालन
रेलवे के पहले फ्रेट कॉरिडोर पर पहला परिचालन राजहरा से सिगसिगी रेलवे स्टेशन के बीच किया जाएगा. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. टीआई अरविंद सिन्हा का कहना है कि मार्च में राजहरा और सिगसिगी स्टेशन के बीच परिचालन शुरू होने की उम्मीद है. फ्रेट कॉरिडोर बनने से कई फायदे होंगे. कॉरिडोर बनने के बाद हर दिन 150 से अधिक मालगाड़ियों का परिचालन हो पाएगा. कॉरिडोर पर शेषनाग जैसे मालगाड़ी भी चल सकेंगे. शेषनाग मालगाड़ी में सामान्य तौर पर तीन मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर चलाया जाता है.