झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः बिजली विभाग की छापामारी, चोरी करते सात लोगों को रंगे हाथों पकड़ा - पलामू बिजली चोरी की न्यूज

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजली चोरी के खिलाफ गठित दल ने हैदरनगर क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया. छापामारी दल ने बिजली चोरी करते सात लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है. उनके खिलाफ हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

raids of electricity department in palamu
बिजली विभाग की छापामारी

By

Published : Mar 5, 2021, 1:40 PM IST

पलामूःउच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजली चोरी के खिलाफ गठित दल ने हैदरनगर क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया. छापामारी दल ने बिजली चोरी करते सात लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है. उनके खिलाफ हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही सभी सात लोगों पर 1 लाख 35 हजार रुपए जुर्माना भी लगाए गए हैं.

सात लोगों पर लगाया गया धारा 135/138

छापामारी दल का नेतृत्व मोहम्मदगंज विद्युत अवर प्रशाखा के कनीय अभियंता सुभाष कुमार कर रहे थे. दल में अवर विद्युत प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, मानव दिवस कर्मी जितेंद्र ठाकुर, मनोज कुमार, सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा शामिल थे. इस संबंध में हैदरनगर के थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि कनीय अभियंता के लिखित आवेदन पर केस नंबर 19/2021 दर्ज कर लिया गया है. जिसमें भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135/138 लगाया गया है.

अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों को जाना पड़ सकता है जेल

छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे कनीय अभियंता सुभाष कुमार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार महीने के 25 दिन विभिन्न क्षेत्रों में बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी दल विचरण करेगी. उन्होंने बताया कि दो हजार रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया होने पर उपभोक्ता का कनेक्शन तुरंत काट दिया जायेगा. उन्होंने बकायदारों को अपना बकाया जल्द से जल्द अदा करने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि जो लोग बगैर वैध कनेक्शन बिजली का उपयोग कर रहे हैं, वह अवर विद्युत प्रमंडल जपला के कार्यालय में आवेदन कर कनेक्शन करा लें. वैध कनेक्शन के बगैर बिजली का उपयोग करते पकड़े जाने पर फाइन के अलावा जेल भी जाना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details