पलामू: पंचायत चुनाव को लेकर जिले में हैदरनगर थाना पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. छापेमारी अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के पंसा गांव स्थित लव कुमार पासवान के किराना दुकान से 1175 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया है. वहीं पुलिस को देखकर दुकानदार फरार हो गया. पुलिस छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:पाकुड़ में पंचायत चुनाव के प्रचार में जुटे प्रत्याशी, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
किराना दुकान से शराब की बोतलें बरामद: हैदरनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. गुप्त सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पंसा गांव स्थित लव कुमार पासवान की किराना दुकान में छापेमारी कर 1175 बोतल शराब बरामद किया. उन्होंने बताया कि पुलिस को आता देख दुकानदार भागने में सफल रहा. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी के साथ-साथ गहन छानबीन भी कर रही है.
थाना प्रभारी का लोगों से आग्रह:थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी अभियान का नेतृत्व एसआई नितिन पोद्दार कर रहे थे. हैदरनगर थाना में दुकानदार लव कुमार पासवान के खिलाफ झारखंड उत्पाद अधिनियम (Jharkhand Excise Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया है कि अवैध शराब निर्माण या बिक्री कहीं की जाती है, तो वह थाना को सूचना दें. तत्काल कार्रवाई की जाएगी.