झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रघुवर दास ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- झारखंड में बनेंगे कई जिले और अनुमंडल

मुख्यमंत्री रघुवर दास पांकी के हाई स्कूल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान सीएम ने विपक्षी गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस और जेएमएम लोगों को सिर्फ वोट बैंक समझती है, जबकि भाजपा लोगों को नागरिक मानते हुए हर तरह की सुविधा और विकास कार्य कर रही है.

रघुवर दास

By

Published : Nov 23, 2019, 4:54 PM IST

पलामू: झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद कई नए जिले और अनुमंडल बनाए जाएंगे. ये बातें झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू में कही. रघुवर दास पलामू के पांकी के हाई स्कूल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

संबोधित करते रघुवर दास

'कई नए जिले अनुमंडल और पंचायत बनेंगे'
रघुवर दास पांकी में भाजपा प्रत्याशी शशि भूषण मेहता के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि उन्होंने कई जिलों का सर्वे करवाया है. सरकार बनने के बाद कई नए जिले, अनुमंडल और पंचायत बनेंगे.

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार ने ली मां और मासूम बेटी की जान, बाइक सवार ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर

'विकास के माध्यम से वोट मांगती है बीजेपी'
रघुवर दास ने कहा कि संथाल के कई जिले बड़े हैं जिन्हें काटकर नए जिले बनाए जाएंगे. कई अनुमंडल क्षेत्र बड़े हैं. रघुवर दास ने कहा कि सरकार का ध्यान है कि राज्य का विकास हो. रघुवर दास ने विपक्षी गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस और जेएमएम लोगों को सिर्फ वोट बैंक समझती है, जबकि भाजपा लोगों को नागरिक मानते हुए हर तरह की सुविधा और विकास कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी को वोट बैंक नहीं मानती, बल्कि विकास के माध्यम से वोट मांगती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details