झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: पल्स पोलियो अभियान पर नहीं दिखा कोरोना का असर, ढाई लाख से अधिक बच्चों ने लिया 'दो बूंद जिंदगी की' - दो बूंद जिंदगी की

पलामू में पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. जिले में रविवार को लगभग ढाई लाख बच्चों को पोलियो का ड्रॉप दिया गया. पलामू में 3.81 लाख बच्चों को पोलियो का ड्रॉप पिलाया जाना है.

pulse-polio-campaign-running-in-palamu
पल्स पोलियो अभियान

By

Published : Jan 31, 2021, 7:18 PM IST

पलामू:जिले मेंकोविड-19 का पल्स पोलियो अभियान पर कोई असर नहीं पड़ा है. पलामू में रविवार को लगभग ढाई लाख बच्चों को पोलियो का ड्रॉप दिया गया. अब अगले दो दिनों तक स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कर्मी घर-घर जाएंगे और छुटे हुए बच्चों को पोलियो का ड्रॉप पिलाएंगे. कोविड-19 काल के बाद पहली बार पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाए जा रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट


3.81 लाख बच्चों को पिलाया जाना है ड्रॉप
पलामू में पल्स पोलियो अभियान के तहत सभी केंद्रों पर ड्रॉप पिने वाले बच्चों को टॉफी दिया गया. ग्रामीण इलाके के अधिकतर केंद्रों पर टॉफी लेने के बाद बच्चे उत्साहित दिखे. सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने पलामू के चैनपुर और रामगढ़, जबकि डीपीएम ने बिश्रामपुर समेत कई प्रखंडों का जायजा लिया. ईटीवी भारत ने रामगढ़ प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों के कई केंद्रों पर जाकर जायजा लिया. पलामू में 3.81 लाख बच्चों को पोलियो का ड्रॉप पिलाया जाना है. रविवार को 2.50 लाख से अधिक बच्चों को ड्रॉप पिलाया गया.

इसे भी पढे़ं: उत्तर कोयल मुख्य नहर के जीर्णोद्धार का पलामू विधायक ने किया निरीक्षण, कार्य में पाई अनियमितता

गिरिडीह में पल्स पोलियो अभियान

गिरिडीह के बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भी पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. अभियान के उद्घाटन के मौके पर बरही एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद, विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव, निवर्तमान प्रमुख मंजू देवी, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र रजक के अलावा कई लोग मौजूद रहे. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में 3 हजार से अधिक बच्चों को ड्रॉप पिलाए जाने का लक्ष्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details