झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में पूजा समितियों को नहीं मिल रहा लाउडस्पीकर, पड़ोसी राज्यों में तलाश रहे साउंड बॉक्स - पलामू न्यूज

पलामू में पूजा समितियों को रामनवमी जुलूस को लेकर लाउडस्पीकर नहीं मिल रहा है. इन पूजा समितियों को बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तलाश कर रही है, ताकि शनिवार की देर शाम से निकलने वाले जुलूस में उपयोग कर सके.

Puja committees
पलामू में पूजा समितियों को नहीं मिल रहा लाउडस्पीकर

By

Published : Apr 9, 2022, 7:03 PM IST

पलामूः राज्य सरकार ने रामनवमी जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इससे पूजा समितियां लाउडस्पीकर से काम चलाना चाहती है. लेकिन इन पूजा समितियों को शहर में लाउडस्पीकर नहीं मिल रहा है. स्थिति यह है कि शनिवार की देर रात से रामनवमी जुलूस निकलना शुरू हो जाएगा. हालांकि, रामनवमी समितियां पहले ही घोषणा कर चुकी है कि डीजे का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ेंःपलामू में महावीर नवयुवक दल नहीं निकालेगा रामनवमी जुलूस, कोरोना को लेकर लिया ऐतिहासिक फैसला

बताया जा रहा है कि पलामू में 250 से अधिक पूजा समितियां हैं, जो रामनवमी जुलूस निकालता है. लेकिन शहर में डीजे का कारोबार करने वाले लोगों की संख्या पांच दर्जन के करीब है. इस स्थिति में पूजा समितियां लाउडस्पीकर की तलाश बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कर रही है. महावीर नवयुवक दल के जनरल युगल किशोर ने बताया कि लाउडस्पीकर नहीं मिलने की स्थिति में पूजा समितियां साउंड बॉक्स का इस्तेमाल करेंगी. साउंड बॉक्स की आवाज कम रहेगी. उन्होंने कहा कि रामनवमी के जुलूस को लेकर भव्य तैयारी की गई है. मेदिनीनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

देखें पूरी खबर

कोरोना काल के बाद पहली बार रामनवमी जुलूस निकलेगा. रामनवमी को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. इसके साथ ही जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरा से किया जाएगा, ताकि किसी तरह की घटना नहीं हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details