पलामू:कोरोना काल में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने समेत अन्य बिंदुओं को लेकर बुधवार को सांसद, विधायक और अधिकारियों की वर्चुअल बैठक हुई. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. साथ ही बैठक के दौरान कोविड-19 की जांच को लेकर भी चर्चा हुई.
कोरोना संक्रमण काल में दूसरे राज्यों में काम कर रहे लोगों का रोजी-रोजगार चला गया है. इससे उन्हें तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ गृह राज्य में भी काम कर रहे मजदूरों के रोजगार पर संकट आ गया है. इन समस्याओं को देखते हुए सरकार की तरफ से राशन के साथ ही निश्चित धनराशि भी उन्हें देकर राहत दी गई है. वहीं, अब मजदूरों को रोजगार के साधन भी जल्द ही उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि तत्पर हैं. इसे लेकर पलामू में बुधवार को सांसद बीडी राम, स्थानीय विधायक और जिला अधिकारियों ने एक साथ वर्चुअल बैठक की.
इसे भी पढ़ें- ग्लोबल टाइगर डे: 'क्यों जरूरी है टाइगर' विषय को लेकर आयोजित हो रहा है रेडियो खांची में विशेष कार्यक्रम
बैठक के दौरान यह कोरोना संक्रमण रोकने और जांच की सुविधा बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई. इस दौरान निर्णय लिया गया कि कोरोना काल में बाहर से आए मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराई जाएगी, अगर वे आवेदन देते हैं तो उन्हें ऋण भी उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही जिले में कोविड की जांच तीन जगहों पर ट्रूनैट से हो रही है. ऐसे में जांच में और तेजी लाई जाए इसके लिए भी चर्चा की गई. बैठक में पलामू सांसद बीडी राम, चतरा सांसद सुनील सिंह, विधायक आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी, डॉ शशिभूषण मेहता, कमलेश सिंह, रामचंद्र चंद्रवंशी, डीसी शशि रंजन, नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद समेत जिला के कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के संचालन में किसी प्रकार के परेशानी होने पर मिल बैठकर उसे दूर किया जाएगा. मजदूरों को उनके स्किल के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा.