पलामू:कोरोना संकट के मद्देनजर जिले में जन स्वास्थ्य सर्वे अभियान की शरुआत की गई है. इस अभियान के तहत स्वाथ्य विभाग की टीम पलामू के 3.14 लाख घरों तक जाएगी और एक-एक व्यक्ति का स्वास्थ्य सर्वे करेगी.
जिले में जन स्वास्थ्य सर्वे अभियान की शुरुआत हो चुकी है. अभियान के दौरान 40 साल से अधिक उम्र के लोगों का हेल्थ स्क्रिनिंग किया जाना है. 16 जून से शुरू हुआ यह अभियान 24 जून तक चलेगा. जिला में अब तक 7.13 लाख लोगों का सर्वे हुआ है. जिसमें से 2.13 लाख लोग 40 साल से अधिक उम्र के हैं. वहीं, 748 लोग सर्दी-खांसी जैसी बीमारी से पीड़ित है, जबकि 2168 लोग शुगर और हाई ब्लड प्रेसर वाले हैं.
ये भी पढ़ें-देश के मुकाबले झारखंड में जल्दी ठीक हो रहे कोरोना मरीज, अब तक 1404 लोगों ने दी वायरस को मात
अभियान के दौरान 40 साल से अधिक उम्र के लोगों का ब्लड प्रेसर, डायबिटीज, सांस संबंधी बीमारी, टीबी, लिवर संबंधी समस्या, मुंह का कैंसर, कुष्ठ रोग आदि की भी जांच की जाएगी. इस अभियान का नोडल डीआरसीएचओ डॉ अनिल कुमार को बनाया गया है. जबकि सर्वे का प्रभारी जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एमपी सिंह को बनाया गया है. डीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान टीम पलामू के 3.15 लाख घरों तक जाएगी और सभी व्यक्तियों का सर्वे करेगी. जबकि 40 से अधिक उम्र वाले व्यक्ति का हेल्थ स्क्रिनिंग किया जाना है. पलामू प्रसाशन की ओर से कोरोना महामारी से बचाव के लिए इस तरह का पहल किया है. जिसमें बड़ी संख्या में स्वाथ्य कर्मी, आंगनबाड़ी कर्मी, सहिया आदि को लगाया गया है.