पलामूः मंडल डैम निर्माण कार्य के लिए बन रहे सीआरपीएफ के पिकेट के काम पलामू टाइगर रिजर्व ने रोक दिया है. पीटीआर ने पिकेट बनाने के मामले में जरूरी कागजात मांगा. लेकिन कागजात उपलब्ध नहीं करवाया गया. जिसके बाद पिकेट निर्माण कार्य को रोक दिया गया है.
पीटीआर के अधिकारियों के अनुसार पिकेट बनाने के लिए अभी एनओसी नहीं मिला है. मंडल डैम के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए दो कंपनी सुरक्षाबलों की तैनाती की तैयारी है. डैम के दोनों तरफ एक कंपनी सुरक्षाबलों की तैनाती की जानी है. 15 फरवरी तक पिकेट के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, उसके बाद निर्माण कार्य शुरू होना था. पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक कुमार आशीष ने बताया कि पिकेट निर्माण कार्य को अस्थाई तौर पर रोका गया है. जरूरी कागजात मांगे गए है, कागजात मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति दी जाएगी.