पलामू: जिले में उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकला गया. प्रतिरोध मार्च कचहरी से निकलकर शहीद भगत सिंह चौक तक पंहुचा. जिसमें बड़ी संख्या में लड़कियां शामिल हुईं. सभी ने घटना के खिलाफ नारेबाजी की और उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. इस दौरान शहीद भगत सिंह चौक पर धरना भी दिया गया. जहां एक सभा का भी आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए लड़कियों ने कहा कि हाथरस की घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है.
पलामू में हाथरस की घटना को लेकर प्रतिरोध मार्च, योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग - हाथरस की घटना पर पलामू में विरोध
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुष्कर्म को लेकर पूरा देश गुस्से में है. घटना को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. पलामू में भी कई संगठनों ने मिलकर प्रतिरोध मार्च निकला. जिसमें बड़ी संख्या में लड़कियां भी शामिल हुईं. इस दौरान एक सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें लड़कियों ने उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.
इसे भी पढे़ं;- सिगरेट पीने को लेकर खूनी जंग, जमकर चले लात घुसे और ईंट-पत्थर
प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व एटक, भाकपा माले, AISA, दिहाड़ी, मजदूर यूनियन समेत कई संगठनों ने किया. लड़कियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए. जिस तरह से सरकार ने अपनी भूमिका दिखाई है, वह मानवता को शर्मसार करने वाली है. दुष्कर्म पीड़िता को अंतिम संस्कार का मौका भी उसके परिवार को नहीं दिया गया. परिवार समेत पूरे गांव को नजरबंद कर दिया गया है और किसी भी व्यक्ति को मिलने नहीं दिया जा रहा है. यह देश के संविधान और कानून के साथ खिलवाड़ है. सरकार निरंकुश होकर काम कर रही है.